रिटर्निंग ऑफिसर कालपी, खण्ड शिक्षा अधिकारी कदौरा अंकित सिंह अनुपस्थित, करायी गयी एफआईआर।

0
80

 

रिटर्निंग ऑफिसर कालपी, खण्ड शिक्षा अधिकारी कदौरा अंकित सिंह अनुपस्थित, करायी गयी एफआईआर।

 

नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 में वार्ड सं0 1 से 5 कालपी में रिटर्निंग ऑफिसर, खण्ड शिक्षा अधिकारी कदौरा अंकित सिंह अनुपस्थित रहने पर एफआईआर दर्ज करायी गयी। रिटर्निंग ऑफिसर 19 अप्रैल 2023 को नामांकन व स्क्रूटिनी जैसे महत्वपूर्ण कार्य हेतु उपस्थित नही हुये हैं। दूरभाष पर सूचना देने के उपरान्त भी उन्होंने घोर लापरवाही की है। निकाय चुनाव के आवश्यक कार्य में भी वह अनुपस्थिति रहे। इनके द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 151 की धारा 134 का उल्लघंन करने पर सशक्त पदीय कर्तव्यों को भंग किया गया हैं जिससे निर्वाचन कार्य में व्यवधान उत्पन्न हुआ हैं। इनके अनुपस्थित रहने पर निर्वाचन कार्य प्रभावित हुआ है जो घोर लापरवाही हुई है । पाया गया कि वह जानबूझ कर फोन बन्द कर गायब हैं। जिलाधिकारी के निर्देश पर इनके विरुद्व एफआईआर दर्ज करा विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। नगरीय निकाय सामान्य जिलाधिकारी के निर्देश पर कालपी के तहसीलदार शुशील कुमार ने निर्वाचन-2023 में वार्ड सं0 1 से 5 कालपी में रिटर्निंग ऑफिसर, खण्ड शिक्षा अधिकारी कदौरा अंकित सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है। जिलाधिकारी चांदनी सिंह ने चुनाव ड्यूटी में लगे सभी अधिकारियों को हिदायत दी है कि चुनाव दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।