Homeबुन्देलखण्ड दस्तकरियल टाइम खतौनी एक महत्वपूर्ण कार्य,इसके आने वाले समय में मिलेंगे बेहतरीन...

रियल टाइम खतौनी एक महत्वपूर्ण कार्य,इसके आने वाले समय में मिलेंगे बेहतरीन परिणाम

रियल टाइम खतौनी एक महत्वपूर्ण कार्य,इसके आने वाले समय में मिलेंगे बेहतरीन परिणाम

राजस्व वादों का समय बद्धता के साथ गुणवत्तापूर्ण हो निस्तारण

वार्षिक लक्ष्य को विगत वर्ष के सापेक्ष 20 प्रतिशत बढ़ाया जाए : अध्यक्ष राजस्व परिषद

मजिस्ट्रेट प्रोएक्टिव रहते हुए बनाए रखें लीडरशिप : डॉ0 रजनीश दुबे

उरई(जालौन)।अध्यक्ष राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश शासन डॉक्टर रजनीश दुबे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व कार्यों की गहन समीक्षा की गई। मंडलायुक्त व जिलाधिकारी ने अध्यक्ष को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
समीक्षा बैठक में रियल टाइम खतौनी निर्माण, स्वामित्व योजना, कृषक दुर्घटना, आय, जाति हैसियत विधिन टाइम निस्तारण पर जिलाधिकारी की प्रशंसा की।
उन्होने राजस्व अधिकारियों से कहा कि अपनी प्राप्त मजिस्ट्रेट की शक्तियों को सकारात्मक दिशा में प्रयोग करें तथा प्रोएक्टिव रहते हुए लीडरशिप बनाए रखें। राजस्व वसूली एक जरूरी कार्य है जिस पर लापरवाही न की जाए। सभी राजस्व अधिकारी कलेक्शन मैनुअल को जरूर पढें। उन्होने कहा कि सभी तहसीलों में सम्बंधित अधिकारी कलेक्शन मैनुअल की किताबें को अवश्य पढ़े। उन्होने मानक और दायरे के अनुसार न्यायालयों में लम्बित वादों के निस्तारण करने के निर्देश दिए।
डॉ0 रजनीश दुबे ने सभी राजस्व अधिकारियों से जनपद में लम्बित वादों की यथास्थिति की जानकारी ली। उन्होने निर्देश दिए कि सभी वादों का यथाशीघ्र निस्तारण कराया जाए। साथ ही साथ सभी मजिस्ट्रेट वादों का निस्तारण करते समय न्याय संगत आदेश करना सुनिश्चित करें। उन्होने धारा 80 के तहत आने वाले प्रकरणों को भी यथाशीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होने एक पक्षीय आदेश के मामलों के अवसर देने की बात कही। भूलेख खतौनी, भूलेख खसरा, भूलेख भू-नक्सा, स्वामित्व योजना, धारा 98(अनु0जाति के भूमिधर की भूमिका का अन्तरण), आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, गैर कृषक भूमि (धारा 80), उत्तराधिकार/वरसात(धारा 33), मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना आदि की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए, साथ ही रियल टाइम खतौनी निर्माण, स्वामित्व योजना, कृषक दुर्घटना, आय, जाति हैसियत विधिन टाइम निस्तारण पर जिलाधिकारी की सरहाना की। कर-करेत्तर में जनपद के वार्षिक लक्ष्य को विगत वर्ष के सापेक्ष कम से कम 20 प्रतिशत बढ़ाया जाए। उन्होने कहा कि जनपद के 10 बड़े बकाएदारों की बनी हुई सूची को पुनः चैक करवाने के निर्देश दिए। साथ ही चल अचल संपत्ति को कुर्क कर वसूली करें। सीमा स्तम्भ लगाए जाने का कार्य एक महत्वपूर्ण कार्य है जिसको लेखपालों द्वारा किया गया है इसका सत्यापन उच्च अधिकारियों से कराया जाए, जो सीमा स्तम्भ जर्जर अवस्था में उनकी सूची बनवा ली जाए। अंश निर्धारण में प्रगति आवश्यक है तथा अंश निर्धारण में शुद्धता जरूरी है। मानसून में इस कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। ई-खसरा पडताल को 31 सितम्बर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त श्री विमल कुमार दुबे एवं जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने राजस्व परिषद के अध्यक्ष को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिये गये निर्देशों का सम्यक् अनुपालन कराया जाएगा ।माननीय अध्यक्ष राजस्व परिषद द्वारा
बैठक के पश्चात कलेक्ट्रेट परिसर में अपर जिला अधिकारी न्यायिक कार्यालय कक्ष भवन के सुदृढ़ीकरण कार्य का फीता काटकर लोकार्पण किया । गौबंशों के संरक्षण हेतु ज़िला अधिकारी द्वारा विकसित अनुश्रवण प्रणाली का निरीक्षण कर सराहना की गई ।
बैठक में मंडलायुक्त बिमल कुमार दुबे, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक जुबेर बेग, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार आदि सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews  #hindinewslive  #viralnews #todaynews  #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन  #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi

@everyone

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular