Homeबुन्देलखण्ड दस्तकरिश्तेदारी में आकर किशोरी ने सल्फास की गोली खाकर हुई बेहोश ।

रिश्तेदारी में आकर किशोरी ने सल्फास की गोली खाकर हुई बेहोश ।

रिश्तेदारी में आकर किशोरी ने सल्फास की गोली खाकर हुई बेहोश ।

कालपी (जालौन )गुरुवार को शाम रिश्तेदारी में आई हुई 16 वर्षीय किशोरी ने सल्फास की गोली खाकर अचेत हो गई।
खबर के अनुसार जनपद हमीरपुर थाना कुरारा ग्राम टोडरपुर निवासिनी शुभी पुत्री भोला अपने ग्राम जोधपुर निवासी फूफा राजेंद्र कुमार के यहां रिश्तेदारी में आई थी वही शाम को अचानक घर पर रखी हुई सल्फास की गोली खाकर बेहोश हो गई घर पर मौजूद फूफा राजेंद्र उसको बेहोशी हालत में उठाकर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में ईलाज हेतु भर्ती कराया अस्पताल में मौजूद चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शेख सैयर ने बेहोशी हालत में किशोरी की जांच की जांच दौरान अत्यंत गंभीर स्थिति पाए जाने पर प्राथमिक उपचार करके जिला अस्पताल उरई रिफर किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular