Homeबुन्देलखण्ड दस्तकरेलवे लाइन के समीप पेड़ से फांसी के फंदे पर लटकती मिली...

रेलवे लाइन के समीप पेड़ से फांसी के फंदे पर लटकती मिली लाश

रेलवे लाइन के समीप पेड़ से फांसी के फंदे पर लटकती मिली लाश

कालपी(जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम छौंक कज पास रेलवे लाइन के करीब शुक्रवार 24/5 को एक व्यक्ति  की लास नीम के पेड़ में फासी के फंदे पर लटकती मिली सूचना पर पहुंची ज्ञान भारती पुलिश द्वारा आवश्यक कार्यवाही की गई!
प्राप्त जानकारी के अनुसार  कदौरा विकास खण्ड के ग्राम छौंक के पास रेलवे लाइन के करीब एक व्यक्त ने पेड़ में फांसी का फंदा डाललर आत्म हत्या कर ली ! सुबह जब लोग शौच के लिये निकले तो उन्होंने उसे दिखकर ज्ञान भारती पुलिश  चौकी में इसकी सूचना दी ! सूचना पर्व हमरहियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे ज्ञानभारती चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह ने लास को फंदे से निकलवाया और शिनाख्त करवाई जिस पर लोगों ने मृतक को पहचान लिया जो ग्राम कठपुरवा थाना कदौरा का निवासी सुनील कुमार (35) पुत्र शिवकुमार बताया गया ! सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार  मृतक कसी मामले में जमानत पर बाहर था वहीं सुनील पत्नी के मायके से न आने की वजह से मानसिक रूप से बहुत परेशान रहता था ! हो सकता है उसकी आत्म हत्या का यही कारण हो! फिलहाल परिजनों को सूचना दे दी गयी और मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज ने आवश्यक जांच पड़ताल कर शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर लाश को पोस्टमार्टम के लिए  भेज दिया है !

#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews  #hindinewslive  #viralnews #todaynews  #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन  #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular