रेलवे सुरक्षा बलों नें यात्रियों कों पिलाया शीतल शर्बत
उरई (जालौन) मानव सेवा के लिए रेलवे सुरक्षा बल आगे आया मंगलवार को प्लेटफार्म नंबर एक पर झांसी कानपुर की ओर आने-जाने वाले यात्रियों को शीतल शरबत पिलाया और इस रेल मार्ग से गुजरने वाली पैसेंजर ट्रेनों में ग्वालियर बरौनी बरौनी ग्वालियर राप्तीसागर गोरखपुर मुंबई समर स्पेशल गोरखपुर पुणे समर स्पेशल में बैठे यात्रियों को जाकर शीतल शरबत पिलाया यात्रा करने वाले यात्रियों ने इस नेक काम के लिए सुरक्षा बल के जवानों को दुआएं दे कर। कहा कि इस भीषण गर्मी में अगर ठंडा शरबत या पानी मिल जाए इससे बेहतर और कोई नहीं है। मानव के लिए यह सबसे बड़ी सेवा है छोटे बच्चों से लेकर दिव्यांग महिलाओं बुजुर्गों और प्रतीक्षालय में ट्रेन का इंतजार कर रहे मुसाफिरों के पास जाकर उन्हें ठंडा शरबत पिलाया। शरबत पिलाने वाली टीम में इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार यादव,सब इंस्पेक्टर डीपी सिंह, बीके पाल, शिवकुमार शर्मा,रूदल साहनी,धर्मेंद्र पटेल,सीमा,पिंकी,हरेश मौजूद रहे।
#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews #hindinewslive #viralnews #todaynews #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi