रेल मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति के सदस्य बने सांसद नारायन दास अहिरवार
उरई(जालौन)रेल मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति घोषित कर दी गई।समिति में जालौन गरौठा भोगनीपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद नारायण दास अहिरवार को शामिल किया गया है। रेल मंत्रालय कीइस राष्ट्रीय परामर्शदाता समिति में देश भर से कुल 30सांसद है। जिसमें 22 सांसद लोक सभा के एवं 8 राज्यसभा के सांसद हैं। यह महत्व पूर्व समिति है। समिति के सदस्य बनाए जाने पर सांसद नारायण दास अहिरवार ने पत्रकारों को बताया वह अपने संसदीय क्षेत्र में रेल सुविधाओ की बढ़ोत्तरी के लिए लगातार प्रयास करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि उरई रेलवे स्टेशन में तथा संसदीय क्षेत्र के अन्य रेलवे स्टेशनों में यात्री सुविधाओं को बढ़ाने तथा यात्रियों की सुविधाओं के लिए उरई में कई ट्रेनों के ठहराव व संचालन का प्रस्ताव देंगे।