रेल यात्रियों को स्काउट गाइड ने पिलाया निशुल्क शीतल जल
उरई (जालौन )उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट गाइड की ओर से स्टेशन पर यात्रियों को निशुल्क शीतल जल पिलाया जा रहा है। सोमवार को स्काउट गाइडों ने गोरखपुर मुंबई संत कबीर नगर एक्सप्रेस झांसी, लखनऊ इंटरसिटी,मुंबई प्रतापगढ़ उद्योग नगरी, झांसी कानपुर कानपुर झांसी मेमू पैसेंजर ट्रेन,ग्वालियर बरौनी बरौनी ग्वालियर छपरा मेल और समर स्पेशल के अलावा राप्तीसागर एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे है। यात्रियों को पानी पिलाया साथ ही स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों को भी शीतल जल पिलाया गया। यात्रियों ने इस नेक काम के लिए स्काउट गाइडों को दुआएं देते हुए कहा कि इस भीषण गर्मी में लोगों को ठंडा जल पिलाना बहुत ही नेक का काम है। इस दौरान टीम में स्काउट मास्टर दीपक गुप्ता,रोहित सैनी,शक्ति यादव,विजय सिंधी,हर्ष,अभिषेक, कार्तिक, नवीन,प्रियांशु,शिवम,किरण राज,अभिषेक,नमन,अनुभव, प्रांजल सहित यात्रियों को शीतल जल पिलाया।
#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews #hindinewslive #viralnews #todaynews #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi