रैली निकालकर दिमागी बुखार व संचारी रोगों के प्रति करें लोगों को जागरूक- एसडीएम

– समीक्षा बैठक में मऊ एसडीएम ने दिए निदेर्श

मऊ, चित्रकूट: उप जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने एक जुलाई को संचारी रोगों के खिलाफ जागरूकता रैली निकालने के निदेर्श दिए हैं। सोमवार को एसडीएम की अध्यक्षता में विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दिमागी बुखार नियंत्रण अभियान की समीक्षा बैठक हुई।
बैठक में उप जिलाधिकारी ने जुलाई में होने वाले अभियान की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने आशा, आंगनबाड़ी कायर्कतार्ओं, ग्राम प्रधानों, ग्राम सेवकों और अन्य लोगों का प्रशिक्षण एक सप्ताह में पूरा करने के निदेर्श दिए। उप जिलाधिकारी ने कहा कि एक जुलाई को प्रत्येक ग्रामसभा स्तर पर रैली निकालकर गांववालों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा अभियान के तहत लोगों को सफाई, पेयजल, रोगों से बचाव की जानकारी दी जाएगी। सभी विभागीय अधिकारी इसका पयर्वेक्षण करेंगे। बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर के चिकित्साधीक्षक डा. शेखर वैश्य व अन्य विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक
#जिलाधिकारीजालौन #जिलाअधिकारीचित्रकूट
#dmjalaun #dmchitrkut