रोगों से बचना हो तो घर के आसपास सफाई रखें

जिले में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू
– रैन बसेरा सीतापुर में दिलाई शपथ ली, रैली भी निकली

चित्रकूट ब्यूरो: शुक्रवार से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू हो गया। मुख्य कायर्क्रम रैन बसेरा सीतापुर में हुआ, जिसमें सांसद आरके सिंह पटेल ने संचारी रोग नियंत्रण के लिए शपथ दिलाई। उन्होंने अपील की कि लोग रोगों से बचाव के लिए घरों के आसपास सफाई रखें।
सांसद ने कहा कि सफाई रखना सभी की जिम्मेदारी हैद्य नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता ने सभी से सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने की अपील कीद्य सीएमओ डा. भूपेश द्विवेदी ने बताया कि नामित नोडल अफसर अपर निदेशक लखनऊ डा. जीएस बाजपेई की मौजूदगी में विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान का शुभारंभ रैली निकालकर किया गया। अभियान 31 जुलाई तक चलेगा। इस मौके पर भाजपा नेता पंकज अग्रवाल, एसीएमओ डॉ. संतोष कुमार,  डॉ. आरके चैरिहा,  सीएमएस डा. सुधीर शमार्,  डीपीएम आर के करवरिया आदि मौजूद रहे। उधर, मऊ सीएससी में संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. धमर्राज सरोज आदि ने किया। कस्बे में रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक
#जिलाधिकारीजालौन #जिलाअधिकारीचित्रकूट
#dmjalaun #dmchitrkut