रोजगार आजीविका मिशन की बैठक सम्पन्न।

रामपुरा ( जालौन) आज दिनांक 22।07।2020को जिला विकास अधिकारी मिथलेश कुमार सचान की अद्यक्षता मै संपन्न हुई जिसमें जिला विकास अधिकारी ने आजीविका से जुड़ी महिलाओं को 100 प्रतिशत स्कूली ड्रेसों की सिलाई का काम दिया जाएगा और इसके अलावा,मसाला उद्योग,अचार ,मुरब्बा ,बकरीपालन एवं सब्जी उत्पादन को बढ़ावा देने की जरूरत है ।जिसमे अधिक से अधिक महिलाये आत्मनिर्भर हो सके एवं बाहर से आये प्रवासी मजदूर अनुभवियों को सिलाई के कटिंग का कार्य जाएगा ।जिससे मिशन के तहत लोग जुड़े रहे ।जिसमे भरण पोषण में कोई परेशानी न हो ।इसी क्रम में खण्ड विकास अधिकारी ओमप्रकाश द्विवेदी ने खण्ड शिक्षा अदजीकारी के सहयोग से प्रत्येक स्कूल के ड्रेसों का कार्य समूह की महिलायों को दिया जाएगा।तथा कुछ स्कूलों के आर्डर लग चुके है।खण्ड विकास अधिकारी ने कहा जिसे भी कार्य मिले गुड़वत्तापूर्वक कार्य करे।तथा विशेष निर्देश दिया गया कि महिलाएं सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखा जाए और मास्क का प्रयोग करे जिससे कोविड-19 जैसी महामारी से बचा जा सके। वैठक मैं खण्ड विकास अधिकारी ओमप्रकाश द्विवेदी,मिशन प्रवन्धक -पुष्पेंद्र यादव,समूह सखी,बैंक सखी आदि मौजूद रहे।