लापता बुजुर्ग का तालाब में उतराता मिला शव
माधोगढ़( जालौन )माधोगढ़ कोतवाली क्षेत्र के अंडाई गाँव में 80 बर्षीय एक बुजुर्ग की तालाब में डूबने से मौत हो गई! घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर शव को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकलबाया!मौत के कारणों का पता अभी नहीं चल सका!
मामला माधोगढ़ थाना क्षेत्र के अंडाई गाँव के एक तालाब में ग्रामीणों ने शव उतराता देखा जिसकी पहचान पहलवान कुशवाहा निवासी कुरौती के रूप में हुईं जिसकी सूचना उनके बेटे राम सिंह ने पुलिस को दी उन्होंने बताया कि पिता पहलवान कुशवाहा पुत्र बेनी प्रसाद कुशवाहा उम्र लगभग 80 वर्ष बीती रात के करीब 2 बजे से गायब थे जिनका शव आज ग्राम अंडाई के बाहर तालाब में मिला है । उक्त सूचना पर माधोगढ़ कोतवाल अखिलेश द्विवेदी ने पुलिस बल के साथ पहुंच कर शव का पंचायतनामा तैयार कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं!उन्होंने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यबाही की जायेगी!