Homeबुन्देलखण्ड दस्तकलापरवाही" पानी के लिए मुँह चिढ़ा रहे अमृत सरोबर तालाब

लापरवाही” पानी के लिए मुँह चिढ़ा रहे अमृत सरोबर तालाब

लापरवाही” पानी के लिए मुँह चिढ़ा रहे अमृत सरोबर तालाब

– 57 ग्राम पंचायतों में 171 तालाब
– 14 अमृत सरोबर पानी के लिए मुँह चिढ़ा रहे
– जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण बेजुबान के कंठ सूखे
– दो बूँद पानी ना मिलने से दम तोड़ रहे जानवर

माधौगढ़(जालौन): विकास खंड क्षेत्र माधौगढ़ के गांवों में अमृत सरोवर योजना के तहत बनाए गए तालाबों की हालत दयनीय है. सरकार ने लाखों रुपए खर्च कर जिस उद्देश्य के लिए इन तालाबों का निर्माण कराया था उनमें से एक भी उद्देश्य की पूर्ति नहीं हो रही है. फिलहाल ये तालाब सूखे पड़े हैं. इस भीषण गर्मी में लोगों को मुंह चिढ़ा रहे हैं।
माधौगढ़ ब्लाक के अंतर्गत 171 तालाब आते है जिसमे 14 तालाबों को अमृत सरोबर तालाब बनाया गया लेकिन सरकार कि इस योजना का जिम्मेदारों द्वारा भृष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया गया जिला के आलाकमान जिलाधिकारी राजेश पाण्डेय ने भीषण गर्मी को देखते हुए धरातल पर विचरण कर रहे जीव जन्तु पशु पक्षी के लिए तालाबों को भरने के निर्देश जारी कर फोटो के माध्यम से जानकारी प्रेषित करने कि सूचना दी लेकिन विकास खंड के जिम्मेदारों पर इसका खास असर नही हुआ सूखे पड़े तालाब अपने आप में मुँह चिढ़ाते दिख रहे है लाखों रुपये खर्च कर खोदे गये तालाबों में पानी ना होने से पशु – पक्षी अपनी प्यास बुझाने को आतुर इधर उधर भटक रहे है पानी की तलाश पूरी न होने पर जानवर दम तोड़ने को मजबूर है। विकासखंड क्षेत्र के 57 ग्राम पंचायतों  में भू-जल स्तर बढ़ाने, सिंचाई और रोजगार उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से मनरेगा एवं 15वें वित्त के तहत तालाबों का निर्माण वर्ष 2022-23 में विभिन्न ग्राम पंचायतों में कराया गया. तालाब निर्माण के बाद बारिश के दौरान जलभराव के अलावा सरपंच, सचिव और जनपद के अफसर यहां झांकने भी नहीं आए. नतीजा यह हुआ कि पीएम की महत्त्वाकांक्षी योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई. अमृत सरोवर योजना से लाखों खर्च करने के साल भर बाद ही (अ)-मृत सरोवर साबित हो रही है। जबकि जानवरों की प्यास को बुझाने के लिए नहरों में भी समय पर पानी छोड़ा गया इसके आलावा जिलाधिकारी ने तालाबों को भरने के लिए पम्पिंग सेट, नहर व अन्य संसाधनों द्वारा तालाबों में पानी भरने के निर्देश अख्तयार किये थे लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण यह तालाब मुँह चिढ़ा रहे है।
खंड विकास अधिकारी रमेश चंद्र शर्मा से जानकारी ली गयी तो उन्होंने अपना पल्ला झाड़ते हुए बताया कि तालाबों को जल्द भर दिया जायेगा।

#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews  #hindinewslive  #viralnews #todaynews  #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन  #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular