Homeजालौनलापरवाह ट्रैक्टर चालक ने साइकिल सवार को टक्कर मारी, गंभीर घायल

लापरवाह ट्रैक्टर चालक ने साइकिल सवार को टक्कर मारी, गंभीर घायल

लापरवाह ट्रैक्टर चालक ने साइकिल सवार को टक्कर मारी, गंभीर घायल

 

रामपुरा ,जालौन ।लापरवाही से ट्रैक्टर चलाकर चालक ने साइकिल सवार को ट्रिलर में उलझा कर गंभीर रूप से घायल कर दिया ।
रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम निनावली जागीर निवासी मंगल सिंह पुत्र मुंशी राठौर उम्र 29 बर्ष आज सोमवार की शाम समय लगभग 8 बजे समीप के ग्राम चांदनपुरा से साइकिल द्वारा अपने गांव निनावली आ रहा था उसी समय निनावली की ओर से जा रहे ट्रैक्टर चालक अपने ट्रैक्टर की हेडलाइट की रोशनी को नीचा किए बिना एवं साइकिल सवार को साइड दिए बगैर तेज गति से ट्रैक्टर निकालने लगा जिससे साइकिल चालक मंगल सिंह की आंखे चकाचौंध हो जाने से ट्रैक्टर के पीछे लगे ट्रेलर में उलझ गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रैक्टर चालक की इतनी अमानवीयता कि वह घायल को उसी के हाल पर छोड़ कर मय ट्रैक्टर फरार हो गया।
सूचना मिलने पर घायल के परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा लाए जहां गंभीर हालत होने पर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular