लीकीज के कारण बर्बाद हो रहा हैं सैकड़ों लीटर शुद्ध पानी।।

रामपुरा:- नगर में वर्तमान मे नगर के मैंन चौराहे पानी लीकीज सैकड़ो लीटर शुद्ध जल की बर्बादी भी हो रही हैं।

नगर में सबसे ज्यादा पानी के पाइप लाइनों के लीकेज की समस्या अमूवन नगर पंचायत के प्रत्येक वार्ड में हैं। जलकल विभाग की लापरवाही के चलते नित्त प्रतिदिन शुद्ध पीने योग्य पानी गन्दी नालियों में बहाया जा रहा हैं। इन लिकीजो को लेकर नगर की जनता ने कई बार जलकल विभाग के कर्मचारियों को अवगत कराकर सही कराने की बात कही हैं। परन्तु आज कुछ को छोड़कर अन्य जगह पानी के लीकीज की समस्या ज्यो के त्यों हैं। सड़क निर्माण में कई जगह पानी की पाइप लाइन लीकीज हैं। जिनमे राजा मार्केट के पास नीरज की दुकान के सामने, विद्यालय के पास श्यामप्रकाश की दुकान के सामने आदि जगहों पर अभीतक इन लीकीज पानी की लाइनों को दुरुस्त नहीं कराया गया। आलम ये हैं कि जब पानी की सप्लाई छोड़ी जाती हैं तो शुद्ध पीने योग्य पानी नालियों में बहता रहता है। लेकिन जलकल विभाग मौन बना हुआ है।

जलकल विभाग के जेई श्यामबहादुर वर्मा ने बताया कि सड़क के किनारे नई पाइप लाइनों को डाला जायेगा। जिसका टेंडर भी कराया जा रहा हैं। सड़क निर्माण के साथ साथ नई पानी की पाइप लाइनों को बिछाया जायेगा। जिससे लीकीज की समस्या खत्म हो सके। नगर में कई जगह लिकीजो सही कराया जा चुका हैं। जो लीकीज रह गये हैं उनको भी जल्द सही कराने पर काम किया जा रहा हैं। इस माह के आखिर तक नगर में सभी लिकीजो को सही करा दिया जायेगा।