लीडिंग फायरमैन द्वारा अग्निशमन यंत्र चलाने का दिया गया प्रशिक्षण।।
रामपुरा (जालौन )सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा व क्षेत्र में बने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर सुरक्षा के लिए लगाए गए अग्निशमन यंत्रों का गुरुवार को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर जिले से आए फायर कर्मियों ने परीक्षण किया और स्वास्थ्य कर्मचारी सी एच ओ प्रियंका पाठक, एएनएम लक्ष्मी,समस्त आशाओं को चिकित्साधिकारी डा प्रदीप कुमार राजपूत व वी०पी०एम शिवकुमार की मौजूदगी में अग्निशमन यंत्र चलाने का प्रशिक्षण दिया।
जिले से आए लीडिग फायर मैन जमुना प्रसादफायर मैन संजय कुमार,चालक कुंज बिहारी,होमगार्ड अजीत कुमार आदि ने अग्नि दुर्घटना से बचाव के लिए अग्निशमन उपकरणों फायर एक्सटिंग्यूशर से आग बुझाने व इसे चलाने का प्रशिक्षण दिया। साथ ही मॉक ड्रिल के माध्यम से मौजूद मेडिकल स्टाफ को आग बुझाने के बारे में जानकारी दी। प्रभारी अग्निशमन द्वारा बताया गया कि आग लगने पर घबराएं नहीं,तुरंत बताए गए निर्देशों का पालन करें व विभाग को सूचना दें।
@followers