लीड बैंक अधिकारी ने इंडियन बैंक रामपुरा का किया औचक निरीक्षण

0
67
लीड बैंक अधिकारी ने इंडियन बैंक रामपुरा  का किया औचक निरीक्षण
रामपुरा जालौन लीड बैंक अधिकारी ने बैंक में पहुंचते ही पहले मास्क और सोशल डिस्टेंस के बारे में सभी को लगाने की अपील की तथा कोविड-19 जैसी महा बीमारी से बचने के ग्राहकों को जानकारी दी वाह इंडियन बैंक ग्राहकों से पूछा कि आप लोगों को कोई असुविधा तो नहीं हो रही है  व कतार मध्य खड़े होकर अपने अपने निकासी व जमा करने के लिए कहा और पुराने बैंक  बैंक लोन को जमा करने तथा नए केसीसी कार्ड बनवाने हेतु कागजों के बारे में जानकारी दी और पुराने को नए में बदलने के लिए कहा और कर्ज माफी के बारे में भी समझाया और कहां की पुराना  पुराना बैंक लोन जमा करके नया लोन ले और अपनी  अपनी साख बनाए रखें इसी क्रम में इसी क्रम में सफाई कर्मी को बुलाकर फटकार लगाई और और निर्देशित करते हुए कहा की आप स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हुए बैंक में सफाई रखें तथा बैंक कर्मचारियों को हिदायत देते हुए कहां किसी भी ग्राहक को असुविधा नहीं होनी चाहिए कोविड-19 महा विश्व मारी विनाशकारी है और अस्पताल पहुंचने पर आदमी को वापस आने तक नर्क दिखाई देता है और सभी  लोन लेने वालों को कर्ज माफी के बारे में समझाया और निरीक्षण के दौरान शाखा प्रबंधक रामप्रवेश कुमार के कार्य की सराहना करते हुए करते हुए प्रशंसा की और कुछ लोगों को समझा कर कहा कि हम  आवास भी बनाएंगे और लोन भी माफ करवाएंगे और नया लोन दिलवा देंगे आप लोग धैर्य रखें