Homeशिक्षालॉक डाउन -2

लॉक डाउन -2

सात बातों का ध्यान रखें,
यह देश हमारा प्यारा है।
जान है तो जहान है,
यही प्रधान का नारा है।।

विश्व जहां डरा हुआ है
हिम्मत अभी न हारे हैं
रहे सलामत जनता अपनी
प्रभुवर तेरे सहारे हैं
जो जहां है वही रहे
तीन मई तक टारा है
सात बातों का ध्यान——-1
हुआ जो नुकसान उसे
हम आगे अर्जित कर लेंगे
बचे रहे तो सब कुछ है
भरपूर परिश्रम कर लेंगे
डरे कोरोना हम सब से
संकल्प हमारा सहारा है
सात बातों का ध्यान——2
दूर कोरोना करने में
जो लोग लगे सब साथी हैं
उनका हम सम्मान करें
वे ही जीवन के बाती हैं
नहीं बनी वैक्सीन अभी तक
यही एक सहारा है
सात बातों का ध्यान——-3

सी.पी.सिंह
सोनभद्र

[corona country=”India” title=”भारत” style=”2″ label_confirmed=”Confirmed” label_deaths=”Deaths” label_recovered=”Recovered”]

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular