लॉ की छात्रा ने अपनी टीम मेंबर के साथ मिलकर  गरीब बच्चों को पढ़ाने का उठाया बीड़ा लॉ कॉलेज छात्रा  अवंतिका तिवारी  

0
69
लॉ की छात्रा ने अपनी टीम मेंबर के साथ मिलकर  गरीब बच्चों को पढ़ाने का उठाया बीड़ा लॉ कॉलेज छात्रा  अवंतिका तिवारी
उरई जालौन बुधवार को सुबह बुंदेलखंड विधि महाविद्यालय के छात्र व समाजसेवी छात्र छात्राओं ने गरीब बच्चों को कोच बस स्टैंड के पास अपने शिक्षा के अनुसार हमेशा से चले आ रहे मानव जीवन में मानवता के तौर पर मन में एक ऐसा संघर्ष छाया है कि सभी गरीब छात्र छात्राओं को  पढ़ाने का काम करेंगे  जो सरकारी स्कूल में शिक्षा प्राप्त नहीं कर सकते हैं वह सरकारी शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं तो उच्च शिक्षा के तौर पर शिक्षित नहीं हो सकते हैं ऐसे बच्चों को हम शिक्षित बनाकर अपने जीवन में अच्छे काम करने का काम करेंगे जिस से उरई जालौन के बुंदेलखंड विधि महाविद्यालय के सभी छात्र छात्रों ने एक साथ मिलकर एक या 2 घंटे सभी गरीब बच्चों को उरई शहर के रिक्शा चालक से लेकर सब्जी विक्रेता तक यहां तक बिहारी मजदूरी करने वाले माता पिता के बच्चों को भी निशुल्क शिक्षा देने का ऐलान किया है यहां पर शिक्षा के क्षेत्र में जनपद जालौन में पहले से ही यह लोग अपने संघर्ष को लेकर लॉकडाउन के समय में बच्चों को खाने-पीने से लेकर देखभाल तक की सेवा दे चुके हैं यहां तक कि इन छात्रों को कहना है कि सर्दी के मौसम आते ही हमने उन गरीब बच्चों को जो अपने पैसे से कपड़े नहीं ले सकते हैं ऐसे बच्चों को शिक्षा से जोड़कर हमने उनको वस्त्र दिए और शिक्षा देने के लिए हम उनके करीब आए जिससे हम इन बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने के बाद उनके आने वाले क्लास में उनको आगे के लिए प्रेरित करें इस मौके पर मेहराज मंशी श्रुति सोहन शिवम वैभव राहुल निहाल सोनाली अवंतिका तिवारी और प्रिया इत्यादि लोग मौजूद रही  जिनका संघर्ष है कि लगातार हम गरीब बच्चों को एक से 2 घंटे पर दिन पढ़ाने का कार्य करेंगे जिससे हमारे जनपद जालौन में सभी गरीब बच्चे उच्च शिक्षा  देकर रिजल्ट में अच्छा प्रमाण हासिल कर आ सके जिससे उनके माता-पिता का बच्चों के प्रति पढ़ाने का हौसला और आगे तक बढ़ सके