लोकतन्त्र सैनानी ठाकुर सत्रुघ्न प्रताप सिंह गौर का निधन
उपजिलाधिकारी और थानाध्यक्ष पहाड़ी ने दी श्रद्धांजलि व चढ़ाए पुष्प
बिगुल बजाकर सलामी देकर चित्रकूट पुलिस ने किया लोकतंत्र सैनानी का अन्तिम संस्कार
चित्रकूट




ग्राम परसौंजा के सम्मानित व्यक्ति ठाकुर शत्रुघ्न प्रताप सिंह (दादू चाचा) के अंतिम संस्कार में उपजिलाधिकारी रामप्रकाश, पहाड़ी थानाध्यक्ष अवधेश कुमार मिश्रा, तथा अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित हुए । वहीं अंतिम संस्कार के समय पूर्व ग्राम प्रधान पति राजकरण पाण्डेय,व उनके चाहने वाले ग्रामवासी उपस्थित हुए । बताते हैं कि इंद्रा गाँधी की सरकार में एक इमरजेंसी लगाई गई थी इन लोगों को जेल जाना पड़ा था। फिर मुलायम सिंह यादव की सरकार में इनको लोकतंत्र सैनानी की उपाधि प्रदान की गई थी व बेतन भी लागू किया गया था ।
रिपोर्ट – अन्नू मिश्रा
चित्रकूट – 9628113833