लोकसभा चुनाव के मद्देनजर किया एरिया डोमिनेशन,
पुलिस प्रशासन ने दिखाई ताकत, गड़बड़ी करने वालों की खैर नहीं।
रामपुरा (जालौन ) लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एरिया डोमिनेशन के तहत थाना पुलिस और 24 बटालियन पी ए सी ने गुरुवार की शाम थाना क्षेत्र के ग्राम कस्बा, ऊमरी, छौना,मानपुरा,धूता, बहराई में पैदल मार्च कर ताकत का एहसास कराया। गड़बड़ी के इरादे पालने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर चुनाव में किसी ने व्यवधान पहुंचाने की कोशिश की तो उसकी खैर नहीं।
इस दौरान पी एस सी जवानों ने लोगों को चुनाव में शांति व्यवस्था बनाने में सहयोग करने, संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने की अपील की। भयमुक्त रहने के लिए भी आश्वस्त किया। गांव के लोगों को आचार संहिता से संबंधित बातें भी बताई गई।। मौके पर थाना प्रभारी सोनू श्रीवास्तव,उमरी चौकी इंचार्ज मदनपाल सिंह के साथ थाने का स्टाफ और पीएससी के जवान शामिल थे।
#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews #hindinewslive #viralnews #todaynews #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi