वर्षों से टूटी पड़ी पुलिया का जिला पंचायत सदस्य ने उठाया मुद्दा
– नहर विभाग की लापरवाही के कारण सैकड़ों बीघा जमीन असंचित
– वर्षों से टूटी पड़ी पुलिया पर अबतक खामोश रहे जनप्रतिनिधि
उरई(जालौन)- नहर विभाग की सरपरस्ती किसानों पर भारी पड़ रही है जिस कारण किसानों की सैकड़ों बीघा जमीन असंचित रह जाती है लेकिन अबतक किसी जनप्रतिनिधि ने इस समस्या पर निदान पाने के लिए प्रयास नही किया सोमवार को जगम्मनपुर क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्या ज्योति राघवेंद्र पाण्डेय ने किसानों का मुद्दा उठाते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने अवगत कराते हुए बताया कि नहर विभाग द्वारा बनाई गयी साईफन पुलिया कई वर्षो के टूटी पड़ी है जिस कारण ग्राम महटोली पुरा व बिलौहा मौजा की सैकड़ो विघा जमीन असिंचित रह जाती है जबकि इसी क्रम मे ग्राम गुढ़ा , पतराही मार्ग पर हिम्मतपुर माईनर में भी बनी पुलिया भी दोनों तरफ से बम्बी फूटी पड़ी रहती है जिस कारण आगे पानी नही जा पाता एवं किसानों की जमीन असिंचित पड़ी रहती है।
इस समस्या पर विचार पूर्ण बात करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष ने नहर विभाग के अधिशाषी अभियंता को पत्र जारी करते हुए कहाकि जिला पंचायत सदस्य ज्योति राघवेंद्र पाण्डेय की समस्या का अवलोकन करने का कष्ट करें एवं संलग्न प्रार्थना पत्र में इंगित समस्या का संज्ञान लेते हुए कार्यवाही की जाये।
#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews #hindinewslive #viralnews #todaynews #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi
@everyone