Homeबुन्देलखण्ड दस्तकवांछित अभियुक्त को पुलिस मुठभेड के दौरान अवैध असलाह व कारतूस के...

वांछित अभियुक्त को पुलिस मुठभेड के दौरान अवैध असलाह व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार।

वांछित अभियुक्त को पुलिस मुठभेड के दौरान अवैध असलाह व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार।

उरई ( जालौन ) थाना आटा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 02.11.2023 को वादी श्री कृपाल सिंह पुत्र रविन्द्र सिंह नि0 ग्राम अटरिया थाना आटा जनपद जालौन द्वारा अज्ञात अभियुक्त द्वारा ग्राम अटरिया के देवी माता मन्दिर से घन्टा व दानपात्र के रुपये चोरी करने की घटना कारित की गयी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना आटा में वादी की तहरीर के आधार पर मु0अ0स0 205/2023 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था । विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त कल्लू पुत्र छोटू बाल्मीकि को दिनांक 22/23.12.2023 की रात्रि को पुलिस मुठभेड के दौरान अवैध असलाह व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी ।

थाना आटा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में रोकथाम अपराध, चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति, लुटेरे, वाहन चोर / वांछित अपराधी एवं सुरागरसी-पतारसी के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के ग्राम अटरिया में पिछले कुछ दिनों पूर्व घटित घण्टा चोरी की घटना और पुलिस मुठभेड में वांछित अभियुक्त कल्लू वाल्मीकि, वीजापुर भदरेखी शाहजहांपुर चौराहे पर खडा था, जिसके कब्जे से 01 अदद तमन्चा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर के साथ दिनांक 22/23.12.2023 की रात्रि को गिरफ्तार कर लिया गया । उल्लेखनीय है कि अभि0 कल्लू बाल्मीकि उपरोक्त थाना आटा में पंजीकृत मु0अ0स0 205/23 धारा 379/411 भादवि व मु0अ0सं0 211/2023 धारा 307 भादवि (पुलिस मुठभेड) के अभियोगों मे वांछित था ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular