Homeबुन्देलखण्ड दस्तकवारंटी अभियुक्त को 10लीटर शराब सहित कुठौंद पुलिस ने किया गिरफ्तार

वारंटी अभियुक्त को 10लीटर शराब सहित कुठौंद पुलिस ने किया गिरफ्तार

वारंटी अभियुक्त को 10लीटर शराब सहित कुठौंद पुलिस ने किया गिरफ्तार

कुठौंद जालौन! थाना अध्यक्ष कमलेश कुमार प्रजापति के कुशल नेतृत्व में मुखबिर द्वारा मिली सूचना के अनुसार काफी समय से माननीय न्यायालय में उपस्थित न होने पर अभियुक्त के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया गिरफ्तार किए गए अभियुक्त का मुकदमा थाना कुठौंद में मुकदमा अपराध संख्या131/19 धारा 147 /148/ 149 /307 /323/504भादवि व 7 सी एल ए एक्ट संबंधित थाना कुठौंद से संबंधित अभियुक्त श्याम बिहारी यादव पुत्र सुरेंद्र यादव निवासी ग्राम ऐकों थाना कुठौंद जनपद जालौन उम्र करीब 30 वर्ष जो माननीय न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं हुआ था माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त के खिलाफ गैर जमानती वारंट किया था! माननीय न्यायालय के अनुपालन में थाना कुठौंद पुलिस द्बारा अभियुक्त श्याम बिहारी यादव पुत्र सरेंद्र यादव निवासी ग्राम ऐकों थाना कुठौंद जनपद जालौन को 10 लीटर शराब सहित ऐकों तिराहे पर गिरफ्तार किया गया ! आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया! अभियुक्त के खिलाफ विधिक कानूनी कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा गया!

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular