वावली दंगल मे पहलवानो ने आजमाए दाँव, लोगो की उमड़ी भीड़

कुठौंद (जालौन) जनपद जालौन के ग्राम वावली मे विशाल दंगल का आयोजन किया गया, जिसमे प्रदेश स्तर के पहलवानो के द्वारा अपनी कुश्ती कला का अनूठा प्रदर्शन दिखाया आये हुए दर्शकों में कुश्ती कला की ऐसी अद्भुत प्रदर्शन देख दर्शको मे उतसाह साफ़ देखा जा सकता था, आयोजक मंडल के द्वारा बाहर से आये हुए पहलवानो के सुरक्षा ओर खान पान की व्यवस्था की गई एवं भारी भीड़ के कोई विवाद या दंगा हो जाने की स्थिती में स्थानीय पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहा तथा कार्यक्रम का सफल आयोजन करते हुए विजेता पहलवानो को नकद राशी के साथ प्रमाण पत्र भी वितरित किये गए, ऐसे कार्यक्रमों से न कि देश का युवा ओलंपिक में जाकर अपने क्षेत्र का बल्कि देश का नाम रोशन करे , तथा स्वस्थ शरीर रहता है युवा पीढ़ी को एक नयी दिशा देने का भी कार्य करते हैं