वाहन चेकिंग में बसूला पन्द्रह हज़ार पाँच सौ रुपया का समन शुल्क

जगम्मनपुर (जालौन ) चौकी पुलिस ने पैदल गस्त कर ग्रामीणों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया व संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर ई- चालान करके शमन शुल्क किया।
रामपुरा थाना प्रभारी शशि भूषण एवं जगम्मनपुर पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक राज कुमार निगम ने इटवा व औरैया की ओर जाने वाले रास्ते पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर 11 वाहनों का ई-चालान करके ₹15500 शमन शुल्क पेंडिंग किया । पुलिस ने जगम्मनपुर के मुख्य बाजार में शाम के समय पंचनद रोड , कुठौन्द रोड , सुरई मार्केट , नजरबाग बाजार सहित शराब ठेकों, मंदिर , अंबेडकर चौराहा, बैंक , डिग्री कॉलेज , इंटर कॉलेज , होटल , बस स्टैन्ड के आसपास भ्रमण कर लोगों को सुरक्षा का विश्वास दिलाया इस अवसर पर कांस्टेबल अभिषेक पाल, चौकी स्टाफ जगम्मनपुर एवं होमगार्ड के जवान शामिल थे।