जौनपुर:- शहर स्थित विशेसरपुर में जहाँ गरीब भूखे को लंच पैकेट जिलाधिकारी दिनेश सिंह स्वमं अपने हाथों से बाट रहे हैं, ताकि कोई भूखा न रह जाय। वही मठाधीस कोटेदार दिखा रहा शासन प्रशासन को ठेंगा। राशन वितरण के लिये कर रहा जनता को परेशान। कोटेदार के बुलाने पर धूप में बैठकर लोग कर रहे इंतजार विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार विशेसरपुर के कोटेदार राशन वितरण के समय एक शराबी मित्तन को बैठा देता है मित्तन बैठ कर अनाब सनाब बकते रहते हैं व घटतौली करवाने में कोटेदार का पूरा सहयोग करते हैं। मठाधीस कोटेदार की गाड़ी पचहटिया में पोष्ट मार्टन हाउस के बगल में पेट्रोल पंम्प पर खड़ी रहती है। धर्मापुर विकास खंड के सभी कोटेदार घटतौली वाला राशन अपनी गाड़ी से उतार कर पचहटिया कोटेदार की गाड़ी में रख कर रफु चक्कर हो जाते हैं। फिर क्या पूछना सभी लोगों की चांदी हो जाती है। शराबी मित्तन से जनता त्रस्त है। दो-तीन बार दौड़कर लोग परेशान हो जाते है, फिर घटतौली करके राशन दिया जाता है। परेशान गरीब जनता सोचती है कि तीन दिन से दौड़ने परेशान होने पर जो मिले कम मिले तो भी ले लूं क्यूं कि इधर मित्तन सभी को धमकी देता रहता है कि लेलो ज्यादा बात करोगे तो कुछ भी नहीं मिलेगा मठाधीस कोटेदार दिखा रहा शासन प्रशासन को ठेंगा। योगी सरकार की मंशा के विरुद्ध काम कर रहा विशेसरपुर का कोटेदार कर रहा निरिह जनता का शोषण। विश्वसनीय सूत्रों द्वारा पता चला हैं कि कोटेदार के यहाँ लगता हैं कुछ दलाल पत्रकारों का जमावड़ा।

[corona country=”India” title=”भारत” style=”2″ label_confirmed=”Confirmed” label_deaths=”Deaths” label_recovered=”Recovered”]