Homeबुन्देलखण्ड दस्तकविकासखंड में नमामि गंगे योजना का स्वजन फाउंडेशन ने दिया प्रशिक्षण।।   

विकासखंड में नमामि गंगे योजना का स्वजन फाउंडेशन ने दिया प्रशिक्षण।।   

विकासखंड में नमामि गंगे योजना का स्वजन फाउंडेशन ने दिया प्रशिक्षण।।
 


रामपुरा (जालौन) विकासखंड रामपुरा के सभागार में जल जीवन मिशन हर घर जल योजना अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत से 02 आंगनबाड़ी कार्यकत्री, दो स्कूल शिक्षक / शिक्षा मित्र, एक आशा वर्कर,एक ए एन एम, एक पानी समिति सदस्य, एवं दो स्वयं सहायता समूह  नागरिको का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम  15 /07/2024  एवं 16/07/2024 का आयोजन स्वजन फाउंडेशन लखनऊ द्वारा किया गया। राज्य प्रशिक्षक सौरभ वर्मा द्वारा जल जीवन मिशन के उद्देश घटक एवं राजनीति के साथ ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति व जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की भूमिका के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला समन्वयक वैभव वर्मा द्वारा जल जीवन मिशन की गाइडलाइन के अनुसार पाइप पेयजल योजनाओं का निर्माण एकल एवं बहुल पाइप योजना निष्पादन लागत अंशदान एवं निर्माण में सामुदायिक अंशदान और उसकी गणना आदि के बारे में बताया गया ।प्रशिक्षण के क्रम में स्वजन फाउंडेशन के डीपीसी इशान्त कुमार जल जीवन मिशन के सहभागिता एवं सामुदायिक गतिशीलता समुदाय में अभिप्रेरण का महत्व ,समुदाय के साथ कार्य करने का अनुभव, वित्तीय आयोजन एवं वित्तीय पोषण के साथ अभिलेख आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रशिक्षण किट को वितरित किया गया प्रशिक्षण के दौरान एस०डी ०एम/खंड विकास अधिकारी, एवं सहायक विकास अधिकारी (ISB )नौशाद अली,स्वजन फाउंडेशन से भूपेंद्र वर्मा, उदय कुमार निरंजन आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संयोजन वैभव वर्मा के मार्गदर्शन मे किया गया।

#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews  #hindinewslive  #viralnews #todaynews  #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन  #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi

@everyone

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular