विकास कार्यों की जांच करने पहुंची अधिकारियों की टीम।।

मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गयी शिकायत का किया निरीक्षण।

रामपुरा (जालौन) :- विकासखंड रामपुरा के ग्राम पंचायत विलौंड़ में विकास कार्यों की धांधली की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर विगत दिनों पूर्व की गई थी। अधिकारियों की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की।जांच टीम ने रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी है। विगत दिनों ग्राम पंचायत विलौंड़ में विकास के कार्यों की गड़बड़ी की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्य रमेश सिंह के द्वारा की गयी थी। जिसकी जांच जेई आरइएस लाखन सिंह तथा एडीओ पंचायत भारत सिंह को सौंपी गई थी। गुरुवार को जांच में मनरेगा से संबंधित कार्यो को देखा व वर्तमान में चल रहे कार्यों का विवरण मांगा गया जिसमें कुछ कमियां पायी गयी। जांच के दौरान एडीओ पंचायत भारत सिंह ने सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया जिस में भी कुछ कमियां पाई इसके बाद जांच की टीम ने रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दिया गांव में विकास कार्यों की जांच के लिए बीडीओ संदीप कुमार यादव को ग्रामीणों ने बताया कि गांव में ही स्थित आंगनवाड़ी कार्यालय कभी नहीं खुलता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उरई में रहते हैं जिससे वह कभी कभार ही आकर कागजी कार्रवाई पूरी कर जाते हैं। इस पर खंड विकास अधिकारी संदीप कुमार ने संबंधित विभाग को सूचना भेजने की बात कही है इस दौरान सचिव मुकेश सविता, ग्राम प्रधान भोदल यादव के साथ ग्रामीण मौजूद रहे।