विकास कार्यो में कहीं पर भी नहीं होनी चाहिए कोई समस्या- लीना जौहरी

– नीति आयोग की केंद्रीय प्रभारी ने लिया जिले में विकास कार्यो का जायजा

चित्रकूट ब्यूरो: अतिरिक्त सचिव ग्राम्य विकास मंत्रालय भारत सरकार/सीपीओ/केंद्रीय प्रभारी नीति आयोग भारत सरकार आईएएस लीना जौहरी ने बुधवार को जनपद में विभिन्न विकास कायोंर् तथा व्यवस्थाओं का भ्रमण कर औचक निरीक्षण किया।
केंद्रीय प्रभारी ने खोह स्थित अस्पताल पहुंचकर ऑक्सीजन प्लांट, दवाओं की उपलब्धता व  साफ सफाई देखी तथा सीएमएस को निदेर्श दिए कि जो ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है, उसकी मशीनरी की देखरेख अच्छी तरीके से होनी चाहिए तथा अस्पताल में दवाओं आदि की उपलब्धता बनी रहे ताकि किसी भी मरीज को कोई असुविधा न हो। उन्होंने नेशनल अवाडर् प्राथमिक विद्यालय सरैया भाग एक का निरीक्षण कर छात्र-छात्राओं से पठन-पाठन, मीनू के अनुसार भोजन मिलने आदि की जानकारी की तथा नीति आयोग के 19 पैरामीटसर् के कायोंर् को भी देखा। इसके बाद काली घाटी सरैया में निमार्णाधीन अटल पाकर् का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इस पाकर् का और बेहतर तरीके से सौंदयीर्करण कराया जाए। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी ने बताया कि अभी इस पर कायर् कराया जा रहा है। इस पाकर् को बेहतर तरीके से बनाया जाएगा ताकि बाहर से आने वाले पयर्टक तथा क्षेत्र के लोग इसका लाभ ले सके। इसके बाद उन्होंने अगरहुंडा में शासकीय गौशाला का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा एवं आंगनबाड़ी केंद्र अगरहुंडा में पहुंचकर गभर्वती महिलाओं की गोद भराई एवं छोटे बच्चों को अन्नप्राशन कराया। इसके बाद केंद्रीय प्रभारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानिकपुर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा तथा प्रभारी चिकित्साधिकारी मानिकपुर डॉ राजेश सिंह को निदेर्श दिए कि मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए तथा चिकित्सालय में दवाओं आदि की उपलब्धता बनी रहे तथा कहीं पर कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।
निरीक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी श्री आरके त्रिपाठी, परियोजना निदेशक श्री ऋषि मुनि उपाध्याय, डीसी मनरेगा श्री धमर्वीर सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर इम्तियाज, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ सुभाष चंद्र सहित संबंध अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक