विकास खंड में दीपक यादव की उपस्थिति में ग्राम प्रधानों का हुआ एक दिवसीय परिचयात्मक प्रशिक्षण

0
53

विकास खंड में दीपक यादव की उपस्थिति में ग्राम प्रधानों का हुआ एक दिवसीय परिचयात्मक प्रशिक्षण

रामपुरा (जालौन) – विकास खण्ड माधौगढ़ में हमारी योजना हमारा विकास के तहत नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का एक दिवसीय परिचयात्मक प्रशिक्षण किया गया जिसमें माधौगढ़ विकास खण्ड के समस्त ग्राम प्रधान उपस्थित रहे प्रशिक्षण के दौरान शासन की निम्न प्रक्रियाओं व योजनाओं का लाभ प्रोजेक्टर के माध्यम से स्पष्ट कर दिखाया व समझाया गया प्रधानमंत्री व योगी सरकार की निम्न योजनाओं का लाभ किस प्रकार से ग्राम पंचायतो में कराना व मनरेगा , प्रधानमंत्री आवास योजना , जनधन योजना , शौचालय व अन्य ग्राम पंचायत की योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को किस प्रकार मुहायै कराना है इन सभी योजनाओं को प्रशिक्षण के माध्यम से बताया गया व जानकारी दी गयी इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी देवेन्द्र सिंह , शिवसागर अवस्थी , संजू जोशी , सुनील सोनकर इन्द्रपाल आश्वनी गुबरले व ग्राम प्रधान , विनय प्रताप सिंह कैलोर प्रधान प्रतिनिधि , अनिल राजावत डिकौली प्रधान , जगजीवन उर्फ बडे प्रधान अमखेडा शिवराज सिह चौहान हैदलपुरा प्रधान, समरथ पाल मुन्ना लाल मुखराम शाक्यवार रामपाल प्रधान भगा भीकम सिह प्रधान सुल्तानपुरा अनुराग प्रताप सिंह प्रधान प्रतिनिधि कुरौती शेरसिह प्रधान सोप्ता मुनीम कुशवाहा हरेन्द राजावत समर सिंह प्रधान रूपापुर हरिगोविन्द शाक्यवार प्रवेश कुमार अंशु कुशवाहा रामस्वरूप दोहरे नीरज वर्मा मनोजशिवहरे दीपक उदैनिया गिरवर कुशवाहा छोटे रामभरत सिंह प्रधान महाराजपुरा व अन्य ग्राम प्रधान मौजूद रहे ।