विजय दिवस के मौके अटल जन शक्ति संगठन ने दी वीर जवान शहीदों को श्रद्धांजलि
जगम्मनपुर- देश में हर साल 16 दिसंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच हुई 1971 की जंग की जीत की याद और युद्ध में शहीद जवानों के सम्मान में विजय दिवस मनाया जाता है। इसी मौके पर सामाजिक संगठन अटल जन शक्ति संगठन ने अपने मुख्य कार्यालय ग्राम जगम्मनपुर में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व संस्थापक अमन नारायण अवस्थी जी की अध्यक्षता में सन् 1971 में हुए भारत और पाकिस्तान के बीच शहीद हुए वीर सपूत जवानों को श्रद्धांजलि दी,
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन जी ने बताया कि सन् 1971 में हुए घमासान भारत पाक युद्ध को अब आधी सदी हो चुका है, जब पाकिस्तान ने हमारे देश के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था। 16 दिसंबर 1971 को पाकिस्तानी सेना के 93000 सैनिकों ने भारत से बहादुर सैनिकों के सामने सरेंडर कर दिया था। तब यह संघर्ष बांग्लादेश मुक्ति संग्राम का परिणाम था। जब बांग्लादेश पूर्वी पाकिस्तान के नाम से जाना जाता था। तब से देश में हर वर्ष 16 दिसंबर को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है,
इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन नारायण अवस्थी जी के साथ संगठन के राष्ट्रीय मुख्य कार्यालय सचिव प्रशांत ठाकुर, जिला महासचिव  घनश्याम सेंगर, जिला सचिव दीपेश रावत, करन लक्ष्यकार , जिला सह सचिव ऋषभ सेंगर, सत्यम निषाद, निखिल सेंगर,जिला विस्तारक सुमित निषाद, सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे.