वित्तमान निर्धारण के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न
– बैठक में डीएम ने दिए अधिकारियों को निर्देश
चित्रकूट ब्यूरो: जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में वषर् 2022-23 के लिये खरीफ एवं रबी फसलों तथा मत्स्य एवं पशुपालन के लिये वित्तमान तैयार करने के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निदेर्शित किया कि प्रति वषर् वित्तमान निधार्रण के अन्तगर्त कृषकों की आथिर्क गतिविधियों जैसे विभिन्न फसली, फल, फूल, सब्जिया, मसालों एवं औषधियों के उत्पादन, विभिन्न लाइव स्टॉक जैसे गाय, भैस, बकरी, भेड़, सूअर, मुगीर् तथा मछली पालन कायर्क्रमों में उत्पादन लागत का निधार्रण किया जाता है। जिसका उपयोग बैंकों द्वारा किसान क्रेडिट कायर् के लिये फसली ऋण की सीमा के निधार्रण में किया जाता है। कहा कि ये बैठक एक अवसर है कि चालू वषर् में जिंसों के उत्पादन लागत का सम्यक परीक्षण कर लिया जाए तथा आय के आधार पर कृषकों की ऋण वापसी क्षमता को ध्यान में रखते हुए वित्तमान का निधार्रण किया जाए ताकि ऋणी कृषक की आथिर्क गतिविधियां सुचारू रूप से चल सके। साथ ही उन्हें ऋण जाल में फँसने से बचाया जा सके। कहा कि जनपद चित्रकूट आकांक्षी जनपद है, यहाँ की जलवायु स्थिति में फसलोत्पादन, पशुपालन, मत्स्य पालन चुनौतीपूणर् कायर् है। ऐसे में किसानों व पशुपालकों के लिए नए सिरे से वित्तमान निधार्रण किए जाने से उनकी साख सीमा बढ़ सकेगी, जिससे वे अधिक ऋण प्राप्त कर सकते हैं और कृषि व अन्य उत्पादों का उत्पादन करके अपनी आथिर्क सामाजिक स्थिति में सुधार कर सकेंगे। जिला कृषि अधिकारी आर पी शुक्ल ने खरीफ व रबी फसलों की जिन्सवार उत्पादन लागत प्रस्तुत करते हुए समिति के समक्ष प्रस्तुत किया, जिसे यथाप्रस्ताव अनुमोदित किया गया। औद्यानिक फसलों में प्रति इकाई क्षेत्रफल पेश किए गए प्रस्ताव में संशोधन के बाद अनुमोदन के लिए निदेर्शित किया गया। मत्स्य एवं पशुपालन विभाग के वित्तमान संबंधी प्रस्ताव कतिपय संशोधन के बाद अनुमोदन के लिए प्रस्तुत किए जाने का समिति द्वारा निणर्य लिया गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, जिला विकास प्रबंधक नाबाडर् बाँदा/चित्रकूट संदीप कुमार, उप निदेशक कृषि बालगोविन्द यादव, अग्रणी जिला प्रबंधक आशुतोष कुमार, जिला उद्यान अधिकारी डॉ बल्देव प्रसाद सहित सम्बंधित अधिकारी व कमर्चारीगण मौजूद रहे।
#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक