Homeबुन्देलखण्ड दस्तकविद्युत विभाग ने ओटीएस योजना का लगाया मेगा कैंप 75 उपभोक्ताओं ने...

विद्युत विभाग ने ओटीएस योजना का लगाया मेगा कैंप 75 उपभोक्ताओं ने करवाया पंजीकरण, करीब साढे तीन लाख रुपए की हुई वसूली।।

विद्युत विभाग ने ओटीएस योजना का लगाया मेगा कैंप 75 उपभोक्ताओं ने करवाया पंजीकरण, करीब साढे तीन लाख रुपए की हुई वसूली।।

माधौगढ़(जालौन ) माधौगढ़ तहसील के विभिन्न गांव उमरी,रेंडर में विद्युत विभाग की ओर से मंगलवार को एक मुश्त समाधान योजना(ओटीएस) के तहत मेगा कैंप का आयोजन किया गया। एस डी ओ ऋषभ सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस अभियान में तीन लाख चालीस हजार रुपए का बकाया बिल जमा किया गया, जबकि 75 उपभोक्ताओं ने ओटीएस के तहत रजिस्ट्रेशन किए गए।
आयोजित शिविर में विद्युत विभाग के अधिकारियों ने ओटीएस योजना के लाभ के बारे में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर उपभोक्ताओं को बताया कि किसानों के नलकूप संयोजन बिलों में 100% ब्याज की छूट दी गई है। इसी प्रकार तक घरेलू उपभोक्ताओं के बिलों में भी 100% ब्याज की छूट दी गई है। उन्होंने कहा कि योजना में शामिल होने वाले उपभोक्ताओं को अपने विधुत बिल की धनराशि की अदायगी आसान कस्तिों में करने की सुविधा भी प्रदान की गई है। एसडीओ ऋषभ सिंह ने बताया कि उपखंड क्षेत्र के आने वाले विद्युत सब स्टेशनों तथा प्रमुख स्थानों में विभागीय कर्मचारियों के द्वारा प्रत्येक दिन अलग-अलग दो स्थानों में शिविर लगाकर योजना का लाभ पहुंचाया जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular