विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत एसपी ने की बैठक

चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने सोमवार को चुनाव नोडल अधिकारी/अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार राय की उपस्थिति में पुलिस कायार्लय स्थित राघव प्रेक्षागार में आगामी विधानसभी चुनाव 2022 के दृष्टिगत जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों व थाना/चैकी प्रभारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की। इस गोष्ठी में आगामी चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस व्यवस्था की रुप रेखा तैयार करते हुये सभी को आवश्यक दिशा-निदेर्श दिये गये।
इस मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पाण्डेय, राजापुर एस पी सोनकर, मऊ सुबोध गौतम, कायार्लय हषर् पाण्डेय सहित समस्त थाना व चैकी प्रभारी मौजूद रहे।