विधानसभा मतदाता सूची पुनरीक्षण हेतु अंतिम प्रकाशन सातजनवरी को
उरई (जालौन) विधानसभा मतदाता सूची का पुनरीक्षण हेतु अंतिम प्रकाशन अब सात जनवरी को होगा।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी(वि०/रा०)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 01.01.2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में नियत कार्यक्रम के अनुसार नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन दिनांक 06.01.2025 के स्थान पर अब दिनांक 07.01.2025 को किया जाएगा।