विधायक जादौन के साथ छोटे सिंह चौहान ने मांगे वोट जमकर मिल रहा जन सहयोग

जनपद-(जालौन) आज कुठौंद के ग्राम हदरुख समेत एक दर्जन गाँवों में विधायक नरेंद्र सिंह जादौन ने छोटे सिंह के साथ कुठौंद के हदरुख समेत दर्जनों गाँवो का भ्रमण कर भाजपा और निषाद राज गठबंधन के प्रत्याशी के लिए भोजन भारी थाली में लोगो से मतदान करने की अपील की और लोगो के पैर छू कर आशीर्वाद लिया और छोटे सिंह को जिताकर विधान सभा भेजने की अपील की लोगो ने विधायक द्वरा जनता के लिए किए गए जनहित कार्य की चर्चा की और सराहना की लोगो ने अपना आशीर्वाद दे कर छोटे सिंह को जिताने का भरोषा दिया