विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित किया गया विधिक साक्षरता शिविर

0
48

विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित किया गया विधिक साक्षरता शिविर

वंशीधर महाविद्यालय झांसी रोड़ में आयोजित किया गया शिविर

अमन नारायण अवस्थी
प्रधान संपादक

उरई(जालौन)। महिलाओं को पुरुषो के समान पारिश्रमिक प्राप्त करने, लैंगिक समानता, सम्पत्ति में बराबरी का अधिकार, मताधिकार, कामकाजी महिलाओं को मातृत्व सम्बन्धी लाभ का अधिकार और कार्यस्थल पर छेड़छाड़ अथवा यौन उत्पीड़न से संरक्षण जैसे कानूनी अधिकार प्राप्त है। यह बात जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव रेनू यादव ने वंशीधर महाविद्यालय झांसी रोड उरई में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में सहभागिता करते हुये कही। यह शिविर नालसा व सालसा के प्लान ऑफ एक्शन के अन्तर्गत ‘‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस‘‘ के अवसर पर माननीय जनपद न्यायाधीश श्री तरूण सक्सेना के निर्देशानुसार आज आयोजित किया गया।
इस विधिक जागरूकता शिविर में सचिव श्रीमती रेनू यादव ने उपस्थित छात्राओं को बताया कि भारतीय संविधान में महिलाओं को जीवन व व्यक्तिगत स्वतंत्रता का हनन रोकने के लिये मौलिक अधिकार दिया गया है। किसी अपराध, घटना अथवा प्राथमिकी दर्ज होने की स्थिति में पुलिस द्वारा रात्रि में गिरफ्तार नहीं किया जायेगा और गिरफ्तारी अथवा पूछताछ के समय किसी महिला पुलिस अधिकारी या कर्मचारी अथवा अधिवक्ता की उपस्थिति अनिवार्य है। इसी प्रकार निःशुल्क कानूनी सहायता प्राप्त करने का भी अधिकार महिलाओं को दिया गया है। इसी क्रम में उन्होंने आगामी 12 मार्च को आयोजित की जा रही राष्ट्रीय लोक अदालत तथा पारिवारिक विवादों के निस्तारण हेतु प्री-लिटिगेशन लोकअदालत के विशय में भी विस्तार से जानकारी दी। जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्री आर0के0 चतुर्वेदी, प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी  कमलेश स्वर्णकार, परामर्शदाता प्रोबेशन विभाग श्री सुरेश कुमार, सदस्य स्थायी लोकअदालत श्री रामबाबू निशाद और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के वरिष्ठ लिपिक श्री अश्वनी कुमार मिश्रा ने अपनी विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों के सम्बन्ध में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में शुभारम्भ में प्रबन्धक श्री उमेशचन्द्र अग्रवाल ने सभी आगन्तुकों का स्वागत व अभिनन्दन किया। प्रवक्ता श्री लक्ष्मीकान्त ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर सहविधि परिवीक्षा अधिकारी श्रीमती संध्या झा, प्रवक्ता डा0 उपासना पाण्डे, प्रिया गुप्ता, खुशनुमा बहीद, शमा, रक्षा सोनी, पीएलवी टीम लीडर महेन्द्र मिश्रा, अनुराग स्वर्णकार, करन सिंह यादव, मनीशा चतुर्वेदी, दीक्षा तिवारी, योगेन्द्र सिंह तखेले, धर्मेन्द्र कुमार और महाविद्यालय स्टाफ के साथ छात्रायें उपस्थित रहीं।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक