विधुत विभाग दे रहा हैं कोई बड़ी दुर्घटना को दावत।।


संवाददाता रामपुरा सौरभ कुमार
रामपुरा:- नगर पंचायत उमरी में माधौगढ़ रोड़ वार्ड नं 06 कंजौसा मुहल्ले में सड़क के किनारे रखा ट्रांसफार्मर कोई बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहा हैं।
सड़क के किनारे रखा ट्रांसफार्मर पर हरी घास के साथ साथ बिजली सप्लाई की केवले खुले में झूल रही हैं। वही ट्रांसफार्मर का सप्लाई बॉक्स भी खुला हुआ है। ऐसे में कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती हैं। जबकि बरसात के मौसम के पहले विभाग द्वारा ऐसी जगहों पर सुरक्षा के लिहाज से साफ सफाई के साथ साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाते हैं। परन्तु देहात क्षेत्र होने के नाते इन पर कोई इंतजाम नहीं किये गये हैं। नगर के अशोक, ब्रजेश, हरिराम, लोकेंद्र आदि लोगों ने कहा कि बरसात के मौसम में रात्रि के समय कोई जानवर य कोई राहगीर के साथ इस जगह कोई अनहोनी हो सकती हैं। बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा कई बार इन छोटी छोटी परन्तु अत्यंत महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर प्रकाश डालते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के बारे में चर्चा की गई। लेकिन अभीतक कोई कार्य नहीं किया गया। विभाग के इस उदासीन रवैये को लेकर मुहल्लेवासियों में काफी रोष व्याप्त है।
एसडीओ अभिषेक सोनकर ने कहा कि जल्द ही व्यवस्था दुरुस्त की जायेगी।