विधुत विभाग द्वारा चलाया गया चेकिंग अभियान कैंप लगाकर की वसूली
गोहन(जालौन)विद्युत विभाग ने जालौन ब्लॉक के सहाव गांव में कैंप आयोजित कर बिना मीटर चले बिजली बिलों को जांच के बाद दुरुस्त किया। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने कुल शिकायतों को मौके पर निस्तारण किया। इस दौरान 46000 बकाया की वसूली भी की गई,सरकार की ओर से बिजली आपूर्ति की व्यवस्था सुधारने व खपत के सापेक्ष राजस्व प्राप्ति के लिए तरह-तरह के उपाय किए जाते हैं। इसी के क्रम में ग्रामीणों की शिकायतों का निस्तारण करने के लिए विद्युत विभाग के अवर अभियंता राजकुमार के नेतृत्व में गुरुवार को सहाव गांव में शिविर का आयोजन किया गया।लोगों ने बिल से संबंधित शिकायतें की। अधिकारियों की टीम ने घर-घर जाकर कनेक्शनों की जांच की इस मौके पर नोडल शमीम,मनोज परिहार, बालकिशन, पुण्यप्रताप,मानवेंद्र, अजीत तिवारी आदि विद्युतकर्मी मौजूद रहे|
#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews #hindinewslive #viralnews #todaynews #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi
@everyone