विभिन्न थानों पर कुल 18 व्यक्तियों के विरुद्ध 08 मुकदमें पंजीकृत किये गये जो क्रमशः निम्नवत है-वाराणसी

0
267

1. थाना कोतवाली मु0अ0सं0 54/2020 धारा 188,269 भादवि विरुद्ध अनीशुर रहमान पुत्र मतिखुर रहमान नि0 के09/21 अमियामण्डी थाना कोतवाली, वाराणसी उम्र-30 वर्ष- आदि 4 नफर।

2. थाना कोतवाली मु0अ0सं0 55/2020 धारा 188,269 भादवि विरुद्ध वतन कन्नौजिया पुत्र मिश्री लाल कन्नौजिया नि0 के20/33 राजमन्दिर थाना कोतवाली वाराणसी उम्र25 वर्ष- आदि 5 नफर।

3. थाना शिवपुर मु0अ0सं0 226/2020 धारा 188,269,270,271 भादवि विरुद्ध दीपक उर्फ दीपु सोनकर पुत्र स्व0 राजेन्द्र सोनकर नि0 गाजावाली गली थाना शिवपुर वाराणसी।

4. थाना शिवपुर मु0अ0सं0 227/2020 धारा 188,269, 270,271 भादवि विरुद्ध एक नफर महिला ।
5. थाना भेलूपुर मु0अ0सं0 191/2020 धारा 188,269, 270,269 भादवि विरुद्ध शाहबुद्दीन पुत्र 11/75 अतरोहला, थाना भेलूपुर वाराणसी।

6. थाना लंका मु0अ0सं0 279/2020 धारा 188,270 भादवि विरुद्ध अशफाक पुत्र एखलाख नि0 गौलीगंज, थाना भेलूपुर वाराणसी आदि-05 नफर।

7. थाना लंका मु0अ0सं0 70/2020 धारा 188, भादवि विरुद्ध मुस्लिम खां पुत्र स्व0 मो0 लाल खां नि0 रोहातापुर थाना रामनगर वाराणसी।

8. थाना रामनगर मु0अ0सं0 71/2020 धारा 188, भादवि विरुद्ध संजय केशरी पुत्र केशवनाथ केशरी नि0 मच्छरघट्टा, थाना रामनगर वाराणसी।

इसके अतिरिक्त कुल 31 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा-151 सीआरपीसी के अन्तर्गत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया। जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों, 14 बार्डर प्वाइंट व 49 पुलिस नाकों पर सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए कुल 870 वाहनों का चालान किया गया तथा 12 वाहनों को सीज किया गया।

जनपद वाराणसी पुलिस द्वारा लॉकडाउन का उलंघन कर रहे व्यक्तियों के विरुद्ध अनवरत कार्यवाही करते हुए जनपद के विभिन्न थानों पर अब तक कुल 295 व्यक्तियों के विरुद्ध 173 अभियोग पंजीकृत किये गये, 399 के विरुद्ध धारा 151 सीआरपीसी की कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया, शहर/देहात क्षेत्र में लगभग 17629 वाहनों का चालान, 560 वाहनों को सीज किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी द्वारा जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को आगामी निर्धारित समयावधि तक लॉकडाउन प्रभावी रहने की स्थिति में आदेशों निर्देशों की अवहेलना करने वाले, अनावश्यक विधि विरुद्ध सड़को पर घूम रहे लोगों के विरुद्ध सख्ती बरतते हुए वैधानिक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है।

[corona country=”India” title=”भारत” style=”2″ label_confirmed=”Confirmed” label_deaths=”Deaths” label_recovered=”Recovered”]