विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सेवा सप्ताह में आयोजित शिविर में 75 रोगियों का उपचार
कुठौंद (जालौन ) शासन के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजना के तहत सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुठौंद चिकित्साधिकारी डॉक्टर अरुण तिवारी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।इस मौके पर चिकित्सकीय टीम के द्वारा 75 मरीजों का सफलतापूर्वक उपचार किया गया। रोगों से बचाव के लिए जागरूक किया गया।
बजरंग दल के तत्वावधान में सेवा दिवस के अवसर पर प्रखंड कुठौंद के ग्राम पंचायत भदेख में आयोजित शिविर में मरीजों को जागरुक करते हुए कहा कि बरसात के मौसम में सभी लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की जरूरत है ।उन्होंने बताया कि किसी प्रकार की बीमारी होने पर चिकित्सकों की सलाह पर इलाज करायें।
मेले में मरीजों के मलेरिया , डेंगू, हीमोग्लोबिन, शुगर, बीपी आदि का स्वास्थ्य परीक्षण कर लोगों की जांच की गई ।इस मौके पर अभिनव दीक्षित प्रांत सह मंत्री विश्व हिंदू परिषद धीरज दीक्षित प्रखंड अध्यक्ष प्रेम सिंह पाल प्रधान प्रतिनिधि अमित तिवारी प्रखंड संयोजक एवं स्वास्थ्य विभाग से आए हुए डा. अवनीश सचान डा. संदीप कुमार डा. आशीष जादौन राहुल कटियार पंकज राजपूत एन.साकिव सिद्दिकी राहुल c.h.c. अवनीश कुमार शामिल रहे। इस अवसर पर धीरज दीक्षित प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड कुठौंद द्वारा सेवा सप्ताह के अंतर्गत चिकित्सा शिविर ग्राम पंचायत भदेख में लगाया गया एवं सभी मरीजों की जांच कर कर उनको दवाई फ्री उपलब्ध कराई गई।
#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews #hindinewslive #viralnews #todaynews #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi
@everyone