वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में ब्लाकों,तहसीलों में किया गया 92 लाख पौधों का रोपण
नगर विकास शहरी समग्र नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन राज्यमंत्री उ.प्र.सरकार एवं डीएम,एसपी एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा ग्राम रगौली में वृहद वृक्षारोपण कर किया गया शुभारंभ
उरई(जालौन)वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद जालौन के सभी तहसील, ब्लॉकों में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में 92 लाख पौधे रोपित किये गए।
राज्यमंत्री उ०प्र० सरकार नगर विकास, शहरी समग्र विकास नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन श्री राकेश राठौर गुरु, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० घनश्याम अनुरागी, सदस्या विधान परिषद रमा निरंजन, विधायक उरई गौरीशंकर वर्मा, विधायक माधौगढ़ मूलचंद्र निरंजन,विधायक कालपी विनोद चतुर्वेदी, मंडलायुक्त झांसी मण्डल झांसी विमल दुबे, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक डॉ० दुर्गेश कुमार, मा० जलशक्ति मंत्री प्रतिनिधि अरविंद सिंह चौहान, मा० नगर पालिका परिषद उरई अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय चौधरी, पूर्व विधायक कालपी नरेंद्र पाल सिंह जादौन आदि जनप्रतिनिधियों ने ग्राम रगौली में वृक्षारोपण जन अभियान-2024 का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया, इस दौरान मा० राजमंत्री ने पंचवटी वाटिका में हरिशंकरी का पौधा व नवग्रह वाटिका में पौधे लगाये गए।
मा० राज्यमंत्री ने कहा कि हमारे जीवन में वृक्षों का बहुत ही महत्व है। वृक्ष हमें ऑक्सीजन देते हैं और पर्यावरण को संतुलित बनाए रखते हैं। उन्होंने कहा कि जनपद में वृहद वृक्षारोपण किया जा रहा है, जिसमें 92 लाख पौधों को 1 दिन में लगाया जा रहा है, उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा आवाहन किया गया कि एक वृक्ष मां के नाम पर अवश्य लगाएं, और इसकी देखरेख भी करें। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश द्वारा दिए गए लक्ष्य एक वृक्ष मां के नाम के संदेश को जन-जन तक पहुंचाएं। उन्होंने सभी से अपील की वृक्षारोपण कार्यक्रम सिर्फ आज तक ही सीमित न रहे इसे आप सब आगे भी जारी रखें। उन्होंने सभी से रोपित पौधों का संरक्षण करें।
मंडलायुक्त ने कहा कि सभी लोगों से आवाहन किया कि वृक्ष लगाना बहुत जरूरी है, जो पर्यावरण को संतुलित बनाए रखता है, पेड़ लगाने के बाद उसकी देख भाल करें, जिससे वह जीवित रह सके, क्योंकि वृक्ष हमें ऑक्सीजन देते है। अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर उनका पालन पोषण भी करें जिससे पौधे बड़े होकर वृक्ष का स्वरूप लेंगे फल, छाया के साथ साथ पर्याप्त ऑक्सीजन भी मिलेगी।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे ने कहा कि आज जनपद में तहसील, ब्लाक, ग्राम पंचायत में बृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम में 92 लाख पौधे लगाए जा रहे हैं, पौधों की देखरेख हेतु संबंधित की जिम्मेदारी भी तय की गई है जिससे कोई भी पौधा सूख न पाए। उन्होंने कहा कि 50 प्रतिशत पेड़ वन विभाग द्वारा लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा 50 प्रतिशत पेड़ों की जिम्मेदारी अन्य विभागों को दी गई है। उन्होंने कहा कि आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है, हम सब की जिम्मेदारी है कि बढ़ते तापमान को कम करने हेतु एक वृक्ष माँ के नाम जरुर लगाएं तथा पर्यावरण को संरक्षित करें।
इस वृहद वृक्षारोपण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट अजीत कुमार जायसवाल, प्रभागीय वन अधिकारी प्रदीप कुमार, एसडीएम हेमंत पटेल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र देव शर्मा, एस०डी०एफ०ओ० प्रीति यादव आदि सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews #hindinewslive #viralnews #todaynews #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi
@everyone