व्यक्तित्व विकास में खेल की महत्वपूर्ण भूमिका- रतन सिंह
– गोस्वामी तुलसीदास महाविद्यालय में क्रीड़ा समारोह का समापन
चित्रकूट ब्यूरो: गोस्वामी तुलसीदास राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में तीन दिवसीय क्रीड़ा समारोह का शनिवार को समापन हुआ। मुख्य अतिथि डायट प्राचायर् रतन सिंह ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल मानव दिनचयार् का एक महत्वपूणर् भाग है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को खेल में रुचि रखनी चाहिए। खेल मानव के शारीरिक, मानसिक तथा व्यक्तित्व विकास में विशेष महत्व रखता है। महाविद्यालय के प्राचायर् डाॅ. राजेश कुमार पाल ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर बीएसए राजीव रंजन मिश्र, जगद्गुरु रामभद्राचायर् दिव्यांग विश्वविद्यालय के डीन डाॅ. विनोद मिश्रा, सवोर्दय सेवा आश्रम के अभिमन्यु भाई, महाविद्यालय के प्रो. हेमन्त सिंह बघेल, प्रो. रामनरेश यादव, प्रो. अतुल कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
#चित्रकूट #जालौन #आन्या_एक्सप्रेस #बुन्देलखण्ड_दस्तक #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट