शहीद दिवस पर अटल जन शक्ति संगठन ने भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को किया नमन

 

जगम्मनपुर (जालौन) -शहीद दिवस के मौके पर अटल जन शक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन नारायण अवस्थी और जालौन कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों ने मुख्य कार्यालय में भगत सिंह, सुखदेव सिंह, और राजगुरु वीर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और फूल अर्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। वीर शहीदों की गाथा का बखान किया

अटल जन शक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन नारायण अवस्थी जी ने बताया कि आज ही के दिन यानी 23 मार्च 1931 को क्रांतिकारी भगत सिंह, सुखदेव थापर और शिवराम राजगुरु को ब्रिटिश हुकूमत के दौरान फांसी की सजा सुनाई गई थी. तीनों ने लाला लाजपत राय का मौत का बदला लेने के लिए अंग्रेज पुलिस अधिकारी जेपी सांडर्स की हत्या कर दी थी. फांसी के समय आजादी के ये दीवाने बहुत कम उम्र के थे. इसके बाद से ही देश में 30 जनवरी के अलावा आज के दिन को भी शहीद दिवस के तौर पर मनाया जाता है

अमन नारायण अवस्थी जी ने कहा कि आजाद भारत की सफलता का श्रेय अपने प्राणों की आहुति देने वाले इन वीरों शहीदों को दिया जाता है। पूरे देश को वीर शहीदों की शहादत पर गर्व है
इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन नारायण अवस्थी जी के साथ राष्ट्रीय सचिव योगेन्द्र त्रिपाठी,राष्ट्रीय प्रवक्ता पुष्पेन्द्र शास्त्री, राष्ट्रीय कार्यालय सचिव प्रशान्त भदौरिया, जिला महासचिव घनश्याम सेंगर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।