शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ मतदान

रामपुरा (जालौन):- विकासखंड रामपुरा में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान किया गया सोमवार को मतदान करने के लिए आखिरी दिन था जिसका समय सुबह 7:00 बजे से समकालीन 6:00 बजे तक निर्धारित किया गया था शासन और प्रशासन के अनुसार सोशल डिस्टेंस के साथ मार्क्स लगाना अनिवार्य था टीहर मतदान केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे मजिस्ट्रेट चंद्रकांत तिवारी पुलिस के आला अधिकारी सहित रामपुरा ब्लॉक के ग्राम टीहर बूथ का जायजा लिया तो एकत्रित हुई भीड़ को सोशल डिस्टेंस करवा कर तथा वोटरों को कड़ी हिदायत देते हुए बिना मार्क्स के तथा हाथों सैनिटाइजर करा कर व मतदाता का टेम्प्रेचर नापकर ही मतदान केंद्र के अंदर जाने अनुमति दी वही बाहर से आए हुए पीठासीन अधिकारी सहित पुलिस फोर्स भी चौकन्ना नजर आया जिसमें किसी वोटर को कोई परेशानी ना आ सके सोमवार को ग्राम पंचायत प्रधान पद टीहर में 21 उम्मीदवारों के भविष्य डिब्बे में बंद हो चुके हैं किसका नसीब जागता है यह तो आने वाली 2 तारीख ही को ही पता चल सकता है लगभग44 ग्राम पंचायत अतिरिक्त सदस्य वह जिला पंचायत सदस्य का मतदान शांतिपूर्वक तरीके से मतदान किया गया वोटरों की संख्या बढ़ने लगी तो बाहर से आए हुए पुलिस बल तथा रामपुरा थाना प्रभारी जे पी पाल ने वोटरों से अपील करके मोर्चा संभाला और उन्होंने शासन प्रशासन के मंशा अनुसार सोशल डिस्टेंस तथा मुंह पर मार्क्स लगाने की चेतावनी दी तथा बेवजह मतदान परिसर के आस-पास घूम रहे लोगों को अपील की कि आप लोग बेवजह मतदान केंद्र पर ना रहे वोट डालकर घर जाएं जिससे अशांति पैदा ना हो सके तथा पीठासीन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि बिना मार्क्स के अंदर कोई भी ना आए मजिस्ट्रेट चंद्रकांत ने पीठासीन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कोई भी वोटर बेवजह वोट ना डाल सके।वही अन्य गांव में बने पोलिंग बूथों पर पुलिस बल मौजूद रहा और शांति नज़र आईं।