Homeबुन्देलखण्ड दस्तकशासन के निर्देशानुसार जिले के सभी उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी एवं...

शासन के निर्देशानुसार जिले के सभी उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी एवं बीडीओ भूतपूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस को किसान सम्मान दिवस के रूप में मनायेंगे 23 दिसम्बर को जमुना पैलेस में : सीडीओ

शासन के निर्देशानुसार जिले के सभी उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी एवं बीडीओ भूतपूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस को किसान सम्मान दिवस के रूप में मनायेंगे 23 दिसम्बर को जमुना पैलेस में : सीडीओ

उरई(जालौन)मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास ने समस्त उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी को बताया कि कृषि उत्पादन आयुक्त महोदय, उ०प्र० शासन, लखनऊ के शासनादेश दिनांक 13 नवम्बर 2024 के द्वारा स्व० चौधरी चरण सिंह भूतपूर्व प्रधानमंत्री के जन्म दिवस दिनांक 23 दिसम्बर 2024 को “किसान सम्मान दिवस’ के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। उक्त के क्रम में किसान सम्मान दिवस मनाये जाने हेतु निम्न विवरण के अनुसार कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि “किसान सम्मान दिवस” जिला स्तर पर जमुना पैलेस जालौन रोड उरई में एवं ब्लाक स्तर पर विकास खण्ड कार्यालय सभागार में दिनांक 23 दिसम्बर 2024 को प्रातः 11 बजे आयोजित किया जायेगा।मुख्य समारोह में सर्वाधिक उत्पादन प्राप्त करने वाले किसानों को भी सम्मानित किया जायेगा, जिन्होंने कृषि, उद्यान, डेयरी, पशुपालन, मत्स्य, रेशम पालन एवं प्राकृतिक खेती तथा न्यूट्री सीरियल उत्पादन एवं मिलेट्स फसलो में चयनित किसानों को भी इस अवसर पर सम्मानित किया जाये। उन्होंने बताया कि विगत वर्षों की भाँति जनपद स्तर पर दिनांक 23 दिसम्बर 2024 को “किसान सम्मान दिवस’ के आयोजन पर उप कृषि निदेशक, जालौन कृषि विभाग की योजनाओं के तहत किसान सम्मान दिवस तथा कृषक प्रशिक्षण का आयोजन जमुना पैलेस, जालौन रोड उरई प्रातः 11 बजे से करना सुनिश्चित करेंगे।
उप कृषि निदेशक, जनपद स्तर पर मुख्य समारोह आयोजन के आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करायेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular