शासन-प्रशासन के मन अनुसार मनरेगा का कार्य प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रगति पर – खंड विकास अधिकारी द्विवेदी

0
133

शासन-प्रशासन के मन अनुसार मनरेगा का कार्य प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रगति पर – खंड विकास अधिकारी द्विवेदी

रामपुरा। ग्राम पंचायत गुपलापुर में मनरेगा का कार्य प्रगति पर है प्रधान मजदूरों के साथ किसी भी मजदूरों के साथ अनदेखा व्यवहार नहीं किया जा रहा है।कोरोना जैसी महामारी में गुपलापुर प्रधान मजदूरों के लिए मसीहा साबित हो रहे है।उनका कहना है कि मजदूरों के हक में मैं दिन रात एक करदुगा लेकिन मजदूरों को भूखा नही सोने दूँगा। अगर हर ग्राम पंचायत के प्रधान ऐसा कार्य करे तो कभी भी मजदूरों के ऊपर संकट नही आएगा ।गुपलापुर जलरोधक बांध का निर्माण कार्य किया जा रहा है।प्रवासी मजदूरों को भरपूर कार्य दिया जा रहा है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रेम सिंह गौतम ने बताया है कि हमारी ग्राम पंचायत में लगभग 150 के करीब प्रवासी मजदूर बाहर से आए हैं जिन्हें शासन के और प्रशासन के अनुसार ग्रामीणों के साथ मनरेगा रोजगार प्रवासी मजदूरों को दिया जा रहा है जिस से आने वाली भरण पोषण तकलीफ किसी को भी ना उठानी पड़े संबंधित सचिव रविंद्र प्रताप ग्राम पंचायत गुपलापुर में मैं बताया है की लगभग पंचायत मैं 2800 के लगभग वृक्षारोपण किया गया है जिस से वायु प्रदूषण को रोका जा सके और खतरनाक बीमारियों से भी बचा जा सके