शिक्षकों का हेल्थ एंड वेलनेस के अंतर्गत चार दिवसीय प्रशिक्षण हुआ संपन्न।।
रामपुरा (जालौन ) हेल्थ एंड वेलनेस कार्यक्रम के अंर्तगत ब्लॉक स्तरीय पूर्व माध्यमिक शिक्षकों का चार दिवसीय प्रशिक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सभागार में संपन्न हुआ।
प्रशिक्षण में 48 पूर्व माध्यमिक एवं 6 इंटर कॉलेज के शिक्षक शामिल हुए। प्रत्येक विद्यालय से प्रशिक्षण में दो- दो शिक्षक शामिल हुए। शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य रूप से 11 माड्यूल्स को शामिल किया गया। जिनमें लैंगिक असमानता, इंटरपर्सनल रिलेशनशिप, तनाव, दूसरों की भावनाओं को समझना, यौन समस्याएं, स्वास्थ्य समस्याएं, ग्रोइंग अप हेल्थ, इमोशनल वैल बींग, मानसिक/भावनात्मक स्वास्थ्य, खुद की भावनाएं समझना, एचआईवी एड्स, चुनौतीपूर्ण भावनाएं, अपनी ताकत पहचानना, मेरी मूल शक्ति मेरे पास, सोशल मीडिया के ओवर यूज प्रभाव, जम्प फॉरवर्ड एंड रेस विद पेस, रिस्क फैक्टर, इंटरनेट मीडिया के दुष्प्रभाव व साइबर ठगी से बचाव विषय आदि शामिल हैं। शिक्षकों का लिया हुआ प्रशिक्षण, प्रशिक्षण स्कूली बच्चों को जागरूक व समझदार बनाने के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा तथा बच्चों को अच्छाइयों-बुराइयों की जानकारी मिल सकेगी व उनकी समस्याओं का निदान करने में बच्चे स्वयं सक्षम हो सकेंगे। चिकित्साधिकारी डॉ प्रदीप राजपूत ने प्रशिक्षण समापन को संबोधित करते हुए शिक्षकों को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए कहा कि प्रत्येक शिक्षक इन जानकारियों को बच्चों के दिमाग में उतारने का प्रयास करेगें।
उक्त प्रशिक्षण में चिकित्साधिकारी डॉ प्रदीप राजपूत, डॉ धर्मेंद्र आर्य, डॉ महेंद्र सिंह आर्य, बीपीएम शिवकुमार सहित क्षेत्र के विद्यालयों से आए हुए शिक्षक मौजूद रहे।
#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews #hindinewslive #viralnews #todaynews #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi