Homeबुन्देलखण्ड दस्तकशिक्षकों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किया जाए : ब्लाक अध्यक्ष कदौरा

शिक्षकों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किया जाए : ब्लाक अध्यक्ष कदौरा

शिक्षकों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किया जाए : ब्लाक अध्यक्ष कदौरा

उरई(जालौन)आज दिनांक 11 दिसम्बर 2024 को खंड शिक्षा अधिकारी कदौरा श्री ज्ञान प्रकाश अवस्थी जी को जन्म दिवस की हर्दिक शुभकामनाओं के साथ उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई कदौरा के एक शिष्ट मंडल ने बी.आर.सी. मड़ोरा में विकास खण्ड कदौरा के शिक्षकों की समस्याओं के संबंध में ज्ञापन दे कर भेंट वार्ता की गई जिसमें शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं जैसे अवशेष भुगतान, प्रसूति कालीन अवकाश,सीसीएल अवकाश, चयन वेतनमान, प्रशिक्षण प्रतिभागिता, एवं बैंक ऑफ़ बड़ोदा उदनपुर द्वारा अध्यापक एवं अध्यक्ष के खातों को खोलने के संबंध में विशेष चर्चा की गई खंड शिक्षा अधिकारी को विकासखंड कदौरा के शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराया गया। इसके द्वारा समस्याओं को गंभीरता से सुनकर शीघ्र निस्तारण का संगठन को आश्वासन दिया गया कि विकास खण्ड कदौरा के शिक्षकों की सभी लंबित समस्याओं जैसे चयन वेतनमान,अवशेष भुगतान, चिकित्सीय अवकाश,वेतन बहाली आदि समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किया जायेगा आज की भेंट वार्ता में ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र कुमार वर्मा, ब्लॉक मंत्री तालिब बेग, कमलेश पाल, दीपक दिवेदी, हिमांशु विश्वकर्मा, महेंद्र याज्ञिक, प्रियंका वर्मा, विनय तिवारी, कृष्णकांत राजपूत, सहित जिला पदाधिकारी मनोज माहेश्वरी, उमाशंकर, लक्ष्मण सेंगर आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular