शिक्षकों ने ऑनलाइन निःशुल्क अभियान चलाया

0
72

निस्वर्थ भाव एवं बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शिक्षकों ने ऑनलाइन निःशुल्क अभियान चलाया

जिसमें कोई भी छात्र फेसबुक और यूट्यूब माध्यम से जुड़े के कर सकता है अपनी तैयारी

फेसबुक पेज पर तैयार हो रहे IAS/PCS/PSC-J

इलाहाबाद विश्वविद्यालय परिवार* फेसबुक पेज का निर्माण इलाहाबाद विश्वविद्यालय के ही एक विधि छात्र कौस्तुभ त्रिपाठी जी ने किया,जिनका उद्देश्य विश्वविद्यालय परिवार के वर्तमान छात्र-छात्राओं व पूरा छात्र-छात्राओं को एक साथ एक ही प्लेटफार्म पर लाने का था,जिससे इ.वि.वि. परिवार की शैक्षिक वैभवशाली परम्परा को युवा जोश व अनुभव के साथ पुनः जीवंतता प्रदान की जा सके।
वर्तमान में यह पेज एक कदम आगे निकलकर एक साहसिक संकल्प का उदाहरण बन गया है ।

 

संकल्प-इलाहाबाद को पुनः IAS/PCS की फैक्ट्री बनाना

👉🏻 सभी लाइव क्लासेज हमारे इलाहाबाद विश्वविद्यालय परिवार के फेसबुक पेज पर निशुल्क चलाई जा रही हैं।
लाइव क्लासेज जॉइन करने के लिये आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करें।
Http://facebook.com/UoAfamily

👉🏻 अब तक पढ़ाई गयी क्लासेज के वीडियो आप हमारे यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं जहां विषयवार प्लेलिस्ट बनाकर इन्हें अपलोड किया गया है।
आप लोग यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब और बेल आईकन दबाकर फॉलो भी कर लें।
https://www.youtube.com/c/UoAfamily

👉🏻 आप लोग हमारे टेलीग्राम ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं जहां आपको डेली क्विज व PDF नोट्स आदि मिलेंगे
https://t.me/uoafamily

” मैं इलाहाबाद विश्वविद्यालय परिवार पेज पर चल रही सिविल सेवा परीक्षा की कक्षा का नियमित छात्र हूँ । आदरणीय वीरेंद्र ओझा (Income Tax Commissioner) सर हर छात्र पर व्यक्तिगत निगाह रखते हैं। मैं उनके मार्गदर्शन व उनके पढ़ाने के तरीके से बेहद प्रभावित हूँ और 2 बड़ी कोचिंगों में पैसे गवाने के बाद अब मुझे लग रहा मेरे सपनों को पंख लगे हैं । बहुत बहुत आभार कौस्तुभ त्रिपाठी जी,जिन्होंने हमें यह अवसर सुलभ करवाया ।”—-बालकृष्ण सिंह ‘परिवर्तन

#जालौन #नेशनल हेड #जालौनपुलिस #अटलजनशक्तिसंगठन #आन्या एक्सप्रेस